police-decoy-operation-action-against-12-personnel-11-will-be-honored
police-decoy-operation-action-against-12-personnel-11-will-be-honored 
राजस्थान

पुलिस का डिकॉय ऑपरेशन: 12 कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई, 11 होंगे सम्मानित

Raftaar Desk - P2

12 कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई भी जोधपुर, 13 अप्रेल (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के आदेश के बाद कमिश्नरेट एरिया में डिकॉय ऑपरेशन किया गया। इस दौरान रात को शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की नो एंट्री की जांच की गई। इस डिकॉय ऑपरेशन के तहत कुल 12 कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं एएसआई पप्पाराम के डिकॉय टीम से अनुचित लाभ लेने पर उसे निलंबित कर दिया गया। अब एएसआई के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है। ज्ञातव्य कि डिकाय ऑपरेशन के तहत बनी योजना में छद्म नाम अथवा बदले रूप में कुछ लोग जांच से सम्बंधितों से मिलते हैं। उनसे तरहत-तरह की बात अथवा प्रलोभन में उनका भंडाफोड़ किया जाता है। डिकाय ऑपरेशन के तहत कमिश्नरेट एरिया में लगे नाकों पर नो एंट्री की जांच की गई थी। डिकॉय ऑपरेशन के दौरान पाई गई अनियमितताओं के लिए कुल 12 कार्मिकों के खिलाफ राजस्थान सेवा आचरण नियम के तहत विभागीय कार्रवाई हुई। इसमें 6 कार्मिक कोरोना ड्यूटी के लिए बनाए गए नाकों पर तैनात थे। इनमें से एक एएसआई को निलंबित किया गया। वहीं ईमानदारी व कार्यनिष्ठा रखने वाले 11 पुलिस कार्मिकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कुल 20 पुलिस कर्मियों का नाकाबंदी में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। कार्रवाई में 6 पुलिस कर्मियों को लिखित चेतावनी दी गई है। नाकाबंदी में तैनात 11 होमगार्ड को भी नियमानुसार कार्रवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड को लिखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / प्रभात ओझा