police-conduct-flag-march-for-curfew-and-corona-awareness
police-conduct-flag-march-for-curfew-and-corona-awareness 
राजस्थान

कर्फ्यू की पालना एवं कोरोना जागरूकता के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Raftaar Desk - P2

जयपुर,17 अप्रैल (हि.स.)। राजधाानी जयपुर में कर्फ्यू की पालना एवं कोरोना जागरूकता के लिए पुलिस की ओर से शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाईन से कर्फ्यू की पालना एवं कोरोना जागरूकता के लिए फ्लैग मार्च में शामिल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर आमजन को जिस प्रकार से प्रभावित कर रही है उसे देखते हुये राजस्थान सरकार काफी चिंतित है, साथ ही सख्त भी है। समय-समय पर काफी जागरूकता अभियान चलाए गये है। जब भी कठोर कदम उठाने की आवश्यकता हुई है तो कठोर कदम भी उठाये गये है। हमारी अर्थ व्यवस्था किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हो, साथ ही हम कोरोना से भी बचे रहे। उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति इसे अपनी जिम्मेदारी समझे। भीड़-भाड़ में जाने से बचे। मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करें, बार-बार हाथ भी धोयें। इस फ्लैग मार्च के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाया जायेगा की अपनी सुरक्षा अपने ही हाथ मे है। इसे गम्भीरता से ले। जिससे हम कोरोना संक्रमण की चैन को तोड सके। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा, आलोक सैनी, पुलिस के अधिकारी, निर्भया स्क्वाड टीम एवं क्यूआरटी, ईआरटी, डीआरएफ, कमांडो, आरमोरर, अग्नि वर्षा, जेब्रा, वज्र वाहन एवं मोटरसाईकिलों सहित पुलिसकर्मी व वाहन शामिल थे। फ्लैग मार्च में पुलिसकर्मि यों ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं हाथों में तख्तियों पर श्लोगन के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर