pm-modi-mentioned-the-election-results-of-the-shift-found-in-the-midst-of-the-farmers39-movement
pm-modi-mentioned-the-election-results-of-the-shift-found-in-the-midst-of-the-farmers39-movement 
राजस्थान

पीएम मोदी ने किया किसान आंदोलन के बीच मिले पाली के चुनाव नतीजों का जिक्र

Raftaar Desk - P2

पाली, 24 मार्च (हि. स.)। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के पाली जिले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बावजूद पाली के पंचायत चुनाव में भाजपा ने 90 प्रतिशत से अधिक सीटें हासिल की हैं। इससे ज़ाहिर होता है कि लोग कृषि कानूनों के लाभ को समझ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पाली का ये उदाहरण मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान दिया। सांसद पीपी चौधरी ने प्रधानमंत्री के संबोधन की जानकारी साझा करते हुए बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसद पीपी चौधरी के निर्वाचन क्षेत्र पाली में पंचायत चुनाव का जिक़्र किया। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच पार्टी ने पाली जिले में 90 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतीं, क्योंकि वहां लोगों के लिए इन कानूनों के लाभों को स्पष्ट रूप से आगे रखकर वोट मांगे गए। सांसद चौधरी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी आमजन से साझा की। उन्होंने लिखा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने पाली पंचायत चुनावों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि पाली के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, क्योंकि उन्होंने कृषि कानूनों को समझा और स्वीकारा। भाजपा को विजयी बनाने के लिए मैं पाली के लोगों को आभारी हूं। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि इन कानूनों को लाने के पीछे का सरकार का इरादा अच्छा था और जो लोग अब इनका विरोध कर रहे हैं, वे बाद में इन कानूनों की सराहना करेंगे। पाली सांसद पीपी चौधरी ने पाली जिले के पंचायत चुनाव का जिक़्र करने और उदाहरण देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने पाली क्षेत्र में भाजपा को विजयी बनाने के लिए लोगों का भी आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप