Physically hearing also starts with VC in High Court
Physically hearing also starts with VC in High Court 
राजस्थान

हाईकोर्ट में वीसी के साथ फिजिकली सुनवाई भी शुरू

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार से रेगुलर फंक्शनिंग शुरू हो गई। जोधपुर व जयपुर पीठ में सभी पीठ अब सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े चार बजे तक बैठेगी। हालांकि मामलों में फिजिकली सुनवाई के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का भी विकल्प खुला रखा गया है। इसके साथ ही अधीनस्थ अदालतों में भी अब सभी तरह के मामलों में साक्ष्य रिकॉर्ड व सुनवाई शुरू हो गई है। राजस्थान हाईकोर्ट और प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में सोमवार से रेगुलर फंक्शनिंग शुरू हो गई तथा वकील, पक्षकार व अन्य संबंधित व्यक्ति फिजिकली उपस्थित हुए। फिजिकली और वीसी के जरिए एक साथ सुनवाई होने पर वकीलों व पक्षकारों को वीसी का विकल्प चुनने के लिए संबंधित कोर्ट के कोर्ट मास्टर को मामला सूचीबद्ध होने से कम से कम एक दिन पहले तथा पूरक वाद सूची में सूचीबद्ध मामलों में सुबह 8 बजे से पहले बताना होगा। इसके लिए वाद सूची पर कोर्ट मास्टर के मोबाइल नंबर अंकित किए जाएंगे। वे ही वीसी के लिए संबंधित अधिवक्ता को लिंक भेजेंगे। जिन अधिवक्ताओं को बहस करनी है, उन्हें ही कोर्ट रूम में जाने की अनुमति दी जा रही है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अपने सहयोग के लिए केवल एक अधिवक्ता को लाने तथा अन्य अधिवक्ताओं को अकेले ही कोर्ट रूम में आने की सलाह दी गई है। कोर्ट परिसर में वकीलों की एंट्री ई-पास के जरिए की गई है और वह केवल उस दिन के लिए मान्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए कोर्ट रूम में कुर्सियों की संख्या भी घटाई गई है। खाली कोर्ट रूम वकीलों को बैठने के लिए उपलब्ध करवाए गए है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in