phase-iii-of-kovid-19-vaccination-begins-in-jaisalmer-citizens-above-sixty-years-of-age-are-getting-vaccinated
phase-iii-of-kovid-19-vaccination-begins-in-jaisalmer-citizens-above-sixty-years-of-age-are-getting-vaccinated 
राजस्थान

जैसलमेर में कोविड 19 टीकाकरण का तृतीय चरण शुरू,साठ वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को लग रहे है टीके।

Raftaar Desk - P2

जैसलमेर, 01 मार्च(हि.स.)। कोरोना टीकाकरण का एक मार्च से तीसरा चरण शुरू हुआ। तृतीय चरण के टीकाकरण में सोमवार स साठ साल से अधिक आयु के नागरिकों व पैंतालिस से साठ साल तक के गम्भीर बीमारी वाले मरीजों के टीकाकरण किया जा रहा है। प्रमुख चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे आर पंवार ने बताया कि जैसलमेर जिले में 1 मार्च सोमवार से साठ वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिको एंव पैंतालिस से साठ वर्ष तक के गम्भीर बीमार रोगियों का कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसके साथ ही आज से हैल्थ केयर वर्कर जिनको प्रथम डोज का टीका लग गया है उन्हें दूसरी डोज दी जा रही है। दो व तीन मार्च को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित हैल्थ केयर वर्कर व फ्रन्ट लाईन वर्कर का भी टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बुजुर्गों का कहना है कि टीका हम सभी के लिए जरूरी है इसको लगाने के बाद किसीके कोई साइड इफेक्ट नहीं हो रहे है। उन्होंने अन्य लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग टीका लगवाकर कोरोना को भगाने में सहयोग देवे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप चंद्रशेखर भाटिया, जैसलमेर हिन्दुस्थान समाचार 9414149700