performing-more-than-one-and-a-half-dozen-films-in-different-languages
performing-more-than-one-and-a-half-dozen-films-in-different-languages 
राजस्थान

अलग-अलग भाषाओं में डेढ़ दर्जन से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 23 मार्च (हि.स.)। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन मंगलवार को अलग-अलग भाषाओं में डेढ़ दर्जन से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, वहीं सिनेमा द्वारा पर्यटन, निवेश एवं संस्कृति को बढ़ावा विषय पर टॉक शो का भी आयोजन किया गया। इस टॉक शो में महापौर दक्षिण वनिता सेठ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी, तो वही जर्मनी से आए हरगोविंद राणा, लंदन से आए दिलीप पुंगलिया और कोलकाता से आए कुमार चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे। महापौर वनिता सेठ ने कहा कि किसी भी प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का सबसे अच्छा साधन वहां का सिनेमा होता है। यदि क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में वहां की समृद्ध सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित किया जाए तो निश्चित रूप से पर्यटक उसकी ओर आकर्षित होते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहर के विकास के लिए फिल्म जगत की ओर से जो भी सहयोग मांगा जाएगा, नगर निगम उसके लिए सदैव तैयार रहेगा। जर्मनी से हरगोविंदर ने कहा कि राजस्थानी फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की आवश्यकता है ताकि वहां भी राजस्थानी कल्चर के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके। कोलकाता के फिल्म डायरेक्टर कुमार चौधरी ने बताया कि फिल्म के माध्यम से निवेश और पर्यटन कैसे संभव है इसका उदाहरण है कोलकाता के फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की ओर से बनाई गई फिल्म। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में इस फिल्म की शूटिंग हुई थी और उसके बाद बंगाल के कई पर्यटक जैसलमेर के सोनार किले को देखने आते हैं। राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, पुष्कर, अजमेर, जैसलमेर जैसे कई शूटिंग लोकेशन मौजूद है जो शायद किसी भी अन्य प्रदेश में नहीं है। जरूरत है इन लोकेशन तक फिल्म निर्माताओं को पहुंचाने की। कार्यक्रम के अंत में रिफ के डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया, वही कोऑर्डिनेटर अंशु हर्ष ने टॉक शो का संचालन किया। पांच दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का बुधवार को मेहरानगढ़ दुर्ग की जनाना ड्योढ़ी में आयोजित किया जाएगा। इस समापन समारोह में बेहतरीन फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा, समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश /ईश्वर