people-will-be-made-aware-to-avoid-third-wave
people-will-be-made-aware-to-avoid-third-wave 
राजस्थान

तीसरी लहर से बचाव के लिए किया जाएगा जन-जन को जागरूक

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 29 जून (हि.स.)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जन-जन को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को अपनाने और कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह बात मंगलवार को अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम और निदेशक आईईसी मेघराज सिंह रत्नू ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कही। ‘कोविड बचाव, अनुकूल व्यवहार बनाए रखने हेतु, प्रदेश के गांव-गांव तक जनजागरूकता अभियान‘ के तहत आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने कहा कि चिकित्सा सचिव के निर्देशों के अनुसार आमजन को कोरोना के संभावित तीसरी लहर के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश के सभी आईईसी समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधकों व डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनएफपीए जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। आईईसी निदेशक ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए अन्य विभागों सहित समुदाय के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है। ऐसे में जिलों में समुदाय के धर्मगुरुओं के माध्यम से कोविड अनुरूप व्यवहार एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि लोग सतर्क रहते हुए अनुशासित रहें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा संस्थानों, कोविड केयर सेंटर, रजिस्टेªशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, वेटिंग एरिया, वार्ड आदि स्थानों पर कोविड से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके अलावा फ्लैक्स, बैनर, पंफलेट, शॉर्ट एनिमेशन फिल्म व अन्य साधनों के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। रत्नू ने सभी आईईसी समन्वयकों से कहा कि कोविड की पहली और दूसरी लहर में सभी जिलों से बेहतर सहयोग प्राप्त हुआ है। संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए हमें फिर नई उर्जा के साथ प्रचार प्रसार गतिविधियों का आयोजन करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाकर हम कई लोगों का जीवन बचा सकते हैं। बैठक में अतिरिक्त निदेशक (आईईसी) डॉ. अनिल पालीवाल, सहायक निदेशक (आईईसी) सत्यप्रकाश कस्वां, जन संपर्क अधिकारी हेत प्रकाश व्यास, डब्ल्यूएचओ के डाॅ. राकेश विश्वकर्मा, यूएनएफपीए के सुनील थॉमस, यूनिसेफ के डाॅ. जमीर, सभी जिलों के डीपीएम एनएचएम व जिला आईईसी काॅर्डिनेटर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/ ईश्वर