penalty-for-organizing-death-row-stopped-marriage-of-minor-boy
penalty-for-organizing-death-row-stopped-marriage-of-minor-boy 
राजस्थान

मृत्युभोज के आयोजन पर जुर्माना, नाबालिग लड़के की रुकवाई शादी

Raftaar Desk - P2

धौलपुर,23 मई (हि.स.)। कोविड के दौरान विवाह समारोहों के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन की पालना करवाने के लिए जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उपखंड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज एवं तहसीलदार भगवत शरण त्यागी के द्वारा समीपवर्ती पुरानी छावनी इलाके में नाबालिग लडके की शादी रुकवाने की संयुक्त कार्यवाही की गई। भारद्वाज ने बताया कि ग्राम भूतपुर चांदपुर में मनीष कुमार पुत्र विजयसिंह जाति कुशवाह के यहां लग्न टीका का आयोजन होने की सूचना मिली। जांच करने पर उसके घर 200-250 व्यक्तियों के खाना बनने की तैयारी हो रही थी। सूखी खाद्य सामग्री मौजूद मिली। उक्त आयोजन को तत्काल रुकवाया गया उसकी निगरानी हेतु पटवारी हल्का एव बीएलओ को तैनात किया गया। ग्राम धीमरी में पवन पुत्र राजवीर जाति कुशवाह का 26 मई को विवाह होने की सूचना पर उसकी जांच की गई। लडका पवन नाबालिग होने पर उसको व उसके परिवारीजनों को नाबालिग का विवाह ना करने हेतु पाबंद कराया गया तथा उसकी बारात रजौरा सैंपऊ निवासी सोबरन सिंह कुशवाह के यहां जाने वाली थी। इसलिए सैपउ के उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को भी सूचित किया गया है। उधर,ग्राम हिन्नोदा पुरानी छावनी में जंडेल सिंह पुत्र श्यामा जाति जाटव के घर मृत्यु भोज का आयोजन कराया जा रहा था। जिसमें 200 व्यक्तियों से अधिक का भोजन तैयार कराया जा रहा था। सूचना मिलते ही उक्त आयोजन को तत्काल रुकवाते हुए 21 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। टैण्ट आदि का सामान कढाई, भगोना, बर्तन आदि को जब्त कराया गया। दो व्यक्तियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कराई गई। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर