peace-in-the-world-is-possible-only-by-following-the-path-of-devotion-told-by-the-great-saint-ravidas
peace-in-the-world-is-possible-only-by-following-the-path-of-devotion-told-by-the-great-saint-ravidas 
राजस्थान

महान संत रविदास के बताए भक्ति के मार्ग पर चलकर ही विश्व में शांति संभव : गुढ़ा

Raftaar Desk - P2

जयपुर,27 फरवरी (हि.स.)। झोटवाड़ा में स्थित बाबा रामदेव के मंदिर में संत रविदास की 644 वी जयंती पर अम्बेडकर विचार मंच की ओर से संत सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कई लोग शामिल हुए और अपने विचार रखते हुए संत रविदास के व्यक्तिव और उनके जीवन पर प्रकाश डाला संत सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक और जागरुक राष्ट्र समिति के संयोजक रणवीर सिंह गुढ़ा ने कहा आज दुनिया में जो भय, असंतोष और अराजकता का वातावरण है उससे समूची मानवता का प्यार सद्भाव का जो संत रविदास ने श्रद्धाव आस्था का मार्ग बताया है उस पर चलकर ही सारी दुनिया में समरसता और सद्भाव की सकारात्मक सोच संभव है। उन्होंने कहा कि मीरा समेत कई संतों को भक्ति के रस में गहरे ज्ञान का संदेश देने वाले रविदास ने कहा कि परमेश्वर के बनाए हर मानव को भक्ति के जरिए मुक्ति प्राप्त करने का हक है 8ो जांत-पांत की विचारधारा के विरोधी थे कहते थे हरि को भजे जो हरि का होई। आज उनके बताए मार्ग पर चलने की जरुरुत है। इस अवसर पर पार्षद लादूराम दुलारिया, अम्बेडकर विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम बैरवा , मेहता राम काला, साघ्वीरा बाई, महंत छीतरमल, पूर्व न्यायिक अधिकारी पीसी राहुल व अजय कप्तान समेत लोगों ने संत रविदास के व्यक्तिव और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप