patwari-arrested-red-handed-taking-bribe-of-5-thousand-in-lieu-of-filling-mutation
patwari-arrested-red-handed-taking-bribe-of-5-thousand-in-lieu-of-filling-mutation 
राजस्थान

म्यूटेशन भरने की एवज में 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जालोर, 16 जून (हि.स.)। म्यूटेशन भरने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जालोर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बाड़मेर जिले के सेड़वा तहसील के पटवार मंडल सरूपे का तला पटवारी गिरीश कुमार जाटव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी जालोर के एएसपी डॉ. महावीर सिंह राणावत ने बताया कि बाड़मेर जिले के सेड़वा तहसील सरूपे का तला निवासी परिवादी निजामद्दीन पुत्र वहीया खान ने 11 जून को शिकायत की थी कि उनके पिता का फौतमी म्यूटेशन भरने की एवज में बाड़मेर जिले के पटवार मंडल सरूपे का तला (सेडवा) में कार्यरत पटवारी गिरिश कुमार रिश्वत की मांग कर रहा हैं। इस पर 14 जून को धनाउ में शिकायत का सत्यापन किया गया। मामले में बुधवार को ट्रेप कार्रवाई की गई। परिवादी द्वारा दिए गए 5 हजार रुपये आरोपित पटवारी द्वारा गिनकर एक हजार परिवादी को वापस दिए गए तथा चार हजार रुपये अपनी टेबल की दराज में फाइल पर रखे। उक्त राशि आरोपी पटवारी की टेबल की दराज से बरामद की गई तथा अलवर जिले के इमलाली पोस्ट बाडोदामेव (लक्ष्मणगढ़) हाल पटवारी बाड़मेर जिले के पटवार मंडल सरूपे का तला (सेडवा) निवासी गिरीश कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाटव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप