opposition-to-anti-culture-activities-is-also-our-responsibility---murali-manohar
opposition-to-anti-culture-activities-is-also-our-responsibility---murali-manohar 
राजस्थान

संस्कृति विरोधी गतिविधियों का विरोध भी हमारा दायित्व - मुरली मनोहर

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। जिस तरह से भारतीय सेना और पुलिस देश की रक्षार्थ सेवारत रहते हैं, उसी तरह हमारा भी कर्तव्य है कि देश के अंदर या हमारे आस-पास कहीं भी राष्ट्रविरोधी, संस्कृति विरोधी या धर्म विरोधी गतिविधि हो तो हम प्रबल विरोध करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय मुरलीमनोहर ने उदयपुर में आयोजित आंतरिक सुरक्षा विषयक संगोष्ठी में कही। उन्होंने ‘मुश्किल वक्त - कमांडो सख्त’ का नारा देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार से एक सदस्य फौज में जरूर भर्ती हो। हिन्दू समाज के आर्थिक, वैचारिक एवं सांस्कृतिक जागरण को स्पष्ट किया। उन्होंने आंतरिक सुरक्षा विषय से जुड़े विभिन्न पहलुओं को स्पष्ट किया। हिन्दू जागरण मंच उदयपुर विभाग की ओर से कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना के साथ विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर 4 में आयोजित इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उदयपुर विभाग कार्यवाह पुष्कर लोहार, हिन्दू जागरण मंच के चित्तौड़ प्रांत महामंत्री रविकान्त भी अतिथि थे। इस अवसर पर धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना, मातृ शक्ति की ओर से दीक्षा भार्गव, बजरंग सेना के कमलेन्द्र सिंह पंवार, विप्र सेना के प्रतिनिधि एडवोकेट भूमिका चैबीसा, राष्ट्र सेविका समिति की अंजू सोनी, संघ के गोपाल सोनी, सलूम्बर जिला प्रभारी शंकरलाल भोई ने भी विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप