no-sisters-and-daughters-safe-in-rajasthan-and-no-priest-in-the-temple-dr-poonia
no-sisters-and-daughters-safe-in-rajasthan-and-no-priest-in-the-temple-dr-poonia 
राजस्थान

राजस्थान में ना बहन-बेटियां सुरक्षित और ना मंदिर में पुजारी : डॉ. पूनियां

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 06 अप्रैल (हि. स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री अशोक गहलोत का इकबाल खत्म हो गया है, पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है, प्रदेश की जनता डरी एवं सहमी हुई है, सडक़ पर आमजन सुरक्षित नहीं है, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, मंदिर में पुजारी सुरक्षित नहीं हैं। डॉ. पूनियां ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि मुख्यमंत्री प्रायोजित किस्म की सियासी घटनाओं पर तो माइलेज बटोरने के लिए तुरंत ट्वीट कर देते हैं। मुख्यमंत्री अगर प्रदेश में ही हैं और उनमें थोड़ी भी गैरत हो तो महवा के पुजारी की घटना और प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ हो रहे दुराचार पर ट्वीट क्यों नहीं करते और उनका नुमाइंदा वहां क्यों नहीं जाता, क्यों नहीं भरोसा देते? डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रदेश में केवल यह ही घटनायें नहीं, बल्कि आसपुर में तीन सगी बहनों की लासें सोमकमला अंबा बांध में मिलीं, वहां भी लोग न्याय के लिये आंदोलन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री बतायें कि आदिवासी क्षेत्र में उनके आंसू कौन पूछेगा? हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप