new-nandi-school-to-be-built-at-higounia-gaushala-at-a-cost-of-50-lakhs
new-nandi-school-to-be-built-at-higounia-gaushala-at-a-cost-of-50-lakhs 
राजस्थान

हिगौंनिया गौशाला में 50 लाख की लागत से बनेगी नयी नंदी शाला

Raftaar Desk - P2

जयपुर,23 फरवरी (हि.स.)। राज्य में निराश्रित नर गौवंश,नंदी की सार्वजनिक स्थल और सड़कों पर बढ़ती संख्या से उत्पन्न समस्या के निराकरण के लिए राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप हिगौंनिया गौशाला में नंदी गौशाला जनसहभागिता योजना के तहत नंदी शाला की स्थापना की जायेगी। जिला कलेक्टर एवं चैयरमेन जिला गोपालन समिति, आयुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट के मध्य इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमति प्रदान कर दी गई है। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव की अध्यक्षता में मंगलवार को निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की सहमति प्रदान की गई। लगभग 50 लाख की लागत से गौशाला में नंदियों के लिये अलग से शेड तैयार किये जायेगे। इसमें से 45 लाख रूपये पशुपालन विभाग द्वारा 5 लाख रुपये ट्रस्ट द्वारा वहन किये जायेगे। 300 किलो वाट के सोलर प्लांट के लिये स्मार्ट सिटी को प्रस्ताव भेजा जायेगा आयुक्त ने बताया कि अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने एवं गौशाला को विद्युत के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिये सोलर प्लांट स्थापित किये जाने का निर्णय बैठक में लिया गया। नगर निगम ग्रेटर की ओर से स्मार्ट सिटी के माध्यम से 300 किलो वाट बिजली उत्पादन की क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित करवाने के लिये निगम की ओर से स्मार्ट सिटी को प्रस्ताव भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि गौशाला में बायोगैस प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसके लिये ट्रस्ट और आईओसीएल के बीच एमओयू हो चुका है और गैस प्लांट का काम शुरू हो चुका है जो आगामी 4 माह में पूरा होना संभावित है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप