mp-ramcharan-bohra-discusses-with-railway-general-manager-about-preparations-and-development-work-done-by-railways-for-rescue-from-corona
mp-ramcharan-bohra-discusses-with-railway-general-manager-about-preparations-and-development-work-done-by-railways-for-rescue-from-corona 
राजस्थान

सांसद रामचरण बोहरा ने रेलवे महाप्रबंधक से कोरोना से बचाव के लिए रेलवे द्वारा की गई तैयारी एवं विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

Raftaar Desk - P2

जयपुर,21 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश से रेलवे द्वारा कोरोना से बचाव के लिए की गई तैयारियों एवं जयपुर संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने को लेकर विस्तृत परिचर्चा की, ताकि कोरोना की द्वितीय लहर से आमजन को राहत मिल सके। सांसद बोहरा ने रेलवे महाप्रबंधक से कोरोना से बचाव के लिए रेलवे अस्पताल मे बेडों की संख्या बढ़ाने, आवश्यकतानुसार आक्सीजन की व्यवस्था करने तथा कोविड से बचाव के लिए चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। ताकि आवश्यकता पड़ने पर रेलवे प्रशासन आमजन को सुविधाऐ उपलब्ध कराकर राहत पहुॅचा सके। सांसद बोहरा ने कोरोना की तैयारी और जयपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास को लेकर भी परिचर्चा की साथ ही जयपुर-सवाईमाधोपुर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य, दुर्गापुरा-सांगानेर के बीच कल्याणपुरा फाटक (फाटक संख्या-73) पर आर.ओ.बी या आर.यू.बी में परिवर्तन, जयपुर-डिग्गी-मालपुरा रोड पर रेलवे अण्डर पास संख्या 74 की चौडाई और ऊंचाई बढ़ाने, जगतपुरा से गांधी नगर, ढ़हर के बालाजी, जयपुर से कनकपुरा तक रेलवे ट्रेक के दोनों ओर चार-दीवारी निर्माण का कार्य काफी दिनों से लम्बित चल रहा है जिससे शीघ्र पूरा करने के रेलवे प्रषासन को निर्देश दिये ताकि कल्याणपुरा फाटक (फाटक संख्या-73) एवं जयपुर-डिग्गी-मालपुरा रोड पर रेलवे अण्डर पास संख्या 74 पर प्रतिदिन लगभग 1 किलोमीटर तक लगने वाले जाम से आमजन को राहत मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप