mp-chaudhary-met-union-minister-nitin-gadkari-in-delhi
mp-chaudhary-met-union-minister-nitin-gadkari-in-delhi 
राजस्थान

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मिले सांसद चौधरी

Raftaar Desk - P2

पाली, 23 फरवरी (हि. स.)। पाली सासंद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने मंगलवार को नई दिल्ली में सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री से संसदीय क्षेत्र की विभिन्न मांगों, परियोजनाओं व नवीन प्रस्तावों को लेकर मुलाकात की। सांसद चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग बर-बिलाड़ा-जोधपुर में ग्राम भावी में लेवल क्रॉसिंग सी-25 पर स्वीकृत रेलवे अण्डर ब्रिज पर दोहरे आवागमन व वर्षा के समय जल भराव को रोकने के लिए बॉक्स कल्वर्ट का प्रावधान करने के लिए अनुरोध किया। सांसद चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष सोजत अण्डर पास एवं नाड़ोल जंक्शन पर स्वीकृत फ्लाईओवर ब्रिज के शिलान्यास की अनुमति प्रदान करने, राज्यमार्ग संख्या 58 (मेड़ता से खेड़ापा वाया गोटन-आसोप-पालड़ी) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और सीआरएफ के तहत पाली संसदीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण सडक़ों का सुदृढीकरण, चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कराने के लिए अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री ने पाली सांसद को आश्वस्त किया कि सभी कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द निर्देशित कर आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर