modi-government-gave-inhumanity-by-throwing-nails-on-roads-pilot
modi-government-gave-inhumanity-by-throwing-nails-on-roads-pilot 
राजस्थान

सडक़ों पर कीलें ठुकवाकर मोदी सरकार ने दिया अमानवीयता का परिचय : पायलट

Raftaar Desk - P2

दौसा, 05 फरवरी (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने शुक्रवार को स्टेडियम में हजारों किसानों के बीच कहा कि जिस तरह की तनातनी भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर दिखती रही है, वैसी मोदी सरकार ने देश में ही पैदा कर दी। केन्द्रीय कृषि कानूनों के विरोध में गांधीगिरी के साथ चल रहे किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए जिस तरह दिल्ली के बॉर्डर पर कीलें ठुकवाई गई हैं, वैसा आज से पहले कभी नहीं हुआ। पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट शुक्रवार को यहां आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक मुरारी लाल मीणा, विधायक गजराज खटाना, विधायक सुरेश मोदी, विधायक हरीश मीणा, विधायक पीआर मीणा, विधायक राकेश पारीक, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, दौसा जि़ला कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ एवं हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे। सम्मेलन में पायलट ने कहा कि केन्द्रीय कृषि कानूनों की आड़ में मोदी सरकार अपनी मनमर्जी किसानों पर थोप रही है। कानूनों की बारीकियों को समझना जरूरी है। केंद्र सरकार ने इन कानूनों को जबरदस्ती और जल्दबाजी में पारित करवा थोपा है। इसका विरोध पूरे देश में हो रहा है। किसान आंदोलन कर रहे हैं। सैंकड़ों किसान शहीद हो गए, पर मोदी सरकार पर पता नहीं क्या दवाब है कि उनके कान तक इस विरोध की आवाज पहुंच ही नहीं पा रही है। पायलट ने कहा कि वो कहते है फसल कही भी बेच सकते हो, पर मंडियों को समाप्त करना हैं। यदि कोई किसान और व्यापारी में विवाद हुआ तो एसडीएम के पास जाओ। जिस एसडीएम को हम जानते ही नहीं है, वो हमारी क्या मदद करेगा। छोटे किसान की रक्षा की बात कानूनों में नहीं है। किसानों ने आंदोलन के दौरान अब तक गांधीवादी होने का परिचय दिया है। केंद्र सरकार ने 11 बार वार्ता की, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जो कुछ हुआ, हम उसका विरोध करते हैं, लेकिन अब जो कुछ हो रहा हैं, वह भी सही नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in