ml-lathar-director-general-of-rajasthan-police-on-a-two-day-visit-to-the-ajmer-range
ml-lathar-director-general-of-rajasthan-police-on-a-two-day-visit-to-the-ajmer-range 
राजस्थान

राजस्थान पुलिस के महानिदेशक एम एल लाठर अजमेर रेंज के दो दिवसीय दौरे पर

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 27 फरवरी(हि.स.)। राजस्थान पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर अजमेर रेंज के दो दिवसीय दौरे पर है। डीजीपी लाठर ने शनिवार को पुलिस लाइन में संपर्क सभा में भाग लिया। इस दौरान वे पुलिसकर्मियों से मुखातिब हुए और उन्होंने उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस लाइन अजमेर में पुलिस परिवारों के लिए नवनिर्मित आपणों बाजार का विधिवत उद्घाटन किया साथ ही वृक्षारोपण भी किया। डीजीपी लाठर ने पुलिस लाइन के सभागार में अजमेर रेंज के अजमेरए भीलवाड़ाए टोंक और नागौर के पुलिस अधीक्षकों सहित पुलिस के आला अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। इस मौके पर एडीजीपी नीना सिंह ए एडीजीपी एटीएस और एसओजी अशोक राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन द्वारा 31लाख रुपये का चेक डीजीपी को सौंपा गया।यह पैसा पुलिस कल्याण के लिए दिया गया है। पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस कल्याण के लिये दिए गए इस पैसे का उपयोग पुलिस कर्मियों के आवास और बैरक बनाने में किया जाएगा। इसमें 21लाख रुपये से पुलिस लाइन अजमेर में आदर्श बेरिक बनाई जाएगी जंहा 200 पुलिसकर्मी ठहर सकेंगे।वहीं गांधी नगर पुलिस थाने में 10 लाख रुपये से आदर्श बेरिक बनेगी। जिसमें 80 पुलिसकर्मी ठहर सकेंगे। आदर्श बेरिक बनने के बाद पुलिस कर्मियों को काफी सुविधा मिल पाएगी। इस मौके पर अजमेर रेंज आई जी एस सेंगथिर, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा, सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर