mercury-fell-due-to-change-in-weather-in-jodhpur-cloudy-all-day
mercury-fell-due-to-change-in-weather-in-jodhpur-cloudy-all-day 
राजस्थान

जोधपुर में मौसम में बदलाव से पारा गिरा, दिनभर बादल छाए

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 23 मार्च (हि.स.)। मारवाड़ में बदले मौसम का असर मंगलवार को भी बना रहा। सुबह से आसमान में हल्की धूल छाने के साथ बादलों का डेरा बना रहा। मौसम विभाग ने आगामी एक दो दिन तक और मौसम बदलाव के संकेत दिए है। कहीं कहीं मेघगर्जना के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है। जोधपुर शहर में सुबह से ही बादलों को डेरा बना हुआ है। हल्की धूल की परत भी जमी है। इससे पारे में गिरावट दर्ज की गई है। शहर में मंगलवार को भी आसमान में धूल का गुब्बार छाया रहा। हालांकि कल के मुकाबले आज वातावरण में रेत का असर कम रहा। इधर मौसम विभाग मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी के साथ पूर्वी हिस्से में भी मौसम बिगडऩे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की इस चेतावनी से अब किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि यहां अभी भी खेतों में सरसों, गेहूं सहित अन्य फसलें तैयार खड़ी हैं, जबकि कई जगह फसलें खुले में कटी पड़ी है। बता दे कि पश्चिमी राजस्थान के अंतिम जिले जैसलमेर में सोमवार देर रात आए बवंडर ने जमकर तबाही मचाई थी। यहां खेतों में पड़ी फसलें तबाह हो गई। पेड़, बिजली के पोल गिर गए, जिससे बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप