memorandum-on-various-problems-met-by-the-municipal-corporation-greater-commissioner
memorandum-on-various-problems-met-by-the-municipal-corporation-greater-commissioner 
राजस्थान

नगर निगम ग्रेटर कमिश्नर से मिले मीट कारोबारी,विभिन्न समस्याओं का दिया ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

जयपुर,16 फरवरी (हि.स.)। जयपुर मीट मर्चेंट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को जयपुर नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में कमिश्नर से मिला तथा उन्हें विभिन्न समस्याओं से संबेधित ज्ञापन देकर उनके निरकरण की मांग की। ग्रेटर निगम कमिश्नर यज्ञ देव सिंह ने प्रतिनिधि मण्डल की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विस्तार से सुना तथा उनके षीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। कमिश्नर ने कहा कि वे मीट कारोबारियों की समस्याओं से भलीभांति परिचित है तथा वे चाहते है कि उनकी समस्याओं को कोई कारगर समाधान हो तथा न्यायोचित और कानून सम्मत स्थायी हल निकले, इसके लिए वे प्रयासरत है तथा मीट कारोबारियों से भी सहयोग चाहते है। इस पर जयपुर मीट मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी की अगुवाई में गए साबिर कुरैशी, वसीम कुरैशी, असरार अहमद कुरैशी आदि ने निगम कमिश्नर यज्ञ देव सिंह को भरोसा दिलाया कि वे एसोसिएशन के स्तर पर हर संभव सहायता के लिए सदैव अग्रसर रहेंगे। प्रतिनिधि मण्डल ने बकरा,पाडा,मुर्गा,मछली आदि से जुडे कारोबारियों को आ रही विभिन्न समस्याओं से कमिश्नर को विस्तार से अवगत करवाया। जिस पर कमिश्नर ने जल्द ही इन कारोबारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया। 24 फरवरी को चेनपुरा का करेंगे दौरा नगर निगम ग्रेटर कमिश्नर यज्ञ देव सिंह निगम के अन्य अधिकारियों तथा विभाग से संबंधित अपनी पूरी टीम के साथ चेनपुरा स्थित सलाटर हाउस और बकरा-पाडा मण्डी का 24 फरवरी को दौरा करेंगे तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखेंगे। इसके साथ प्रतिनिधि मण्डल की ओर से दिए गए ज्ञापन संबंधी समस्याओं पर विचार कर निर्णय लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in