mastermind-of-power-theft-arrested-in-ajmer
mastermind-of-power-theft-arrested-in-ajmer 
राजस्थान

अजमेर में बिजली चोरी का मास्टरमांइड गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 09 फरवरी(हि.स.)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। निगम ने मीटर में डिवाइस लगाकर उद्यमियों को चोरी करवाने वाले शातिर को गिरफ्तार किया। ब्यावर में एक फर्म की जांच में मीटर से छेड़छाड़ साबित होने पर 80 लाख का जुर्माना लगाया गया। नागौर के कुचेरा में मीटर से छेड़छाड़ कर स्टोन कटर पर बिजली चोरी की जा रही थी। इस पर 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ निगम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। यह राजकोष को नुकसान पहुंचाने के साथ ही करदाताओं और ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ भी अन्याय है। इसी अभियान के तहत फरार चोरों की धरपकड़ के साथ ही मीटर से छेड़छाड़ करने के मामलों में भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। मीटर छेड़छाड़ का मास्टरमाइंड पकड़ा अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में दीपक मीरा इंडस्ट्रीज में मीटर से छेड़छाड़ प्रकरण की जांच में डिस्कॉम की विद्युत चोरी निरोधक पुलिस के हाथ मास्टरमाइंड प्रकाश चांदवानी लगा है। पंचशील नगर गणेश गुवाड़ी में रहने वाला प्रकाश वो शख्स है जो मीटर में छेद कर बहुत ही बारीक तरीके से डिवाइस लगाता था। वह यह काम इतना सफाई से करता था कि एक्सपर्ट लैब में जांचे बिना चोरी पकड़ ही नहीं पाते। दीपक मीरा इंडस्ट्री बिजली चोरी मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह और पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत के नेतृत्व में जांच दल गिरफ्तारी के बाद प्रकाश को रिमांड पर लेकर इससे बिजली चोरों के अन्य मामलों में भी पूछताछ करेगा। ब्यावर, डिवाइस लगाकर हो रही थी चोरी अजमेर डिस्कॉम की टीम ने एक जनवरी को ब्यावर को पीपलाज में राधा वल्लभ औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्स कामक्षी मिनरल्स पर मासिक रीडिंग की थी। जांच दल को मीटर की एमआरआई में शक हुआ कि कोई बाहरी डिवाइस लगाकर यहां बिजली चोरी की जा रही है। टीम ने मीटर कब्जे में लेकर पहले 4 फरवरी और फिर 8 फरवरी को लैब में गहन जांच करवाई की तो पता लगा कि मीटर में विद्युत आपूर्ति को लगातार बाधित किया जा रहा था। डिस्कॉम ने कामाक्षी मिनरल्स पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। गौरतबल है कि निगम ने ब्यावर के आसपास कई औद्योगिक संस्थानों की जांच में इस तरह के कई मामले पकड़े है जहां मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी की जा रही थी। नागौर, स्टोन कटर में भी मीटर में गड़बड़ नागौर जिले में बिजली चोरों के खिलाफ सक्रिय टीम ने 28 जनवरी को शाम चितावा में कंवरी देवी पत्नी मालाराम के स्टोन कटर पर छापा मारा। जांच में पाया कि मीटर के पुश बटन के पास छेद था। पिन डालने पर मीटर बंद हो जाता था। टीम ने अजमेर मीटर लैब में जांच करवाई तो बिजली चोरी स्पष्ट हो गई। उपभोक्ता स्टोन कटर पर लगातार बिजली चोरी कर रहे थे। उपभोक्ता पर 21 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर जांच शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in