मिशन लिसा : धौलपुर की पीएचसी मरेना पूरे प्रदेश में अव्वल
मिशन लिसा : धौलपुर की पीएचसी मरेना पूरे प्रदेश में अव्वल 
राजस्थान

मिशन लिसा : धौलपुर की पीएचसी मरेना पूरे प्रदेश में अव्वल

Raftaar Desk - P2

धौलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल में उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की जानकारी जुटाकर उनकी कोविड जांच, आवश्यक उपचार एवं संक्रमण से बचाव हेतु मिशन लाइफ सेविंग (मिशन लिसा ) के तहत पूरे प्रदेश में सर्वे किया जा रहा है। धौलपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरैना ने मिशन लिसा अंतर्गत होने वाले सर्वे में संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। कलेक्टर आरके जायसवाल ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत अग्रिम चिन्हीकरण कर उच्च जोखिम वाले मरीजों की कोरोना संक्रमण के दौरान जान बचाने हेतु सर्वे किया जा रहा है। जिसके तहत शीघ्र चिन्हीकरण, सैम्पलिंग व समय पर उपचार की रणनीति अपना कर 60 साल से अधिक आयु व्यक्ति तथा 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों साथ ही उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, ह्रदय, लीवर, किडऩी की बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति ,कैंसर, दमा तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाओं पर विशेष फोकस कर सूचना एकत्रित की जा रही है। हाई रिस्क ग्रुप के व्यक्तियों को कोरोना के लक्षण, एवं बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है,सम्पूर्ण जिले में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा एएनएम द्वारा घर घर जाकर मोबाईल एप पर जानकारी जुटाई जा रही है। सूचना संकलन के पश्चात कोरोना लक्षण नजर आने पर संबधित व्यक्ति को घर से लाकर सेन्टर पर सैम्पलिंग करवायी जा रही है। उन्होंने बताया की इस कार्य में पीएचसी मरैना ने सेक्टर लेवल पर अभी तक 11677 लोगों का सर्वे कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप-hindusthansamachar.in