Lecturer printing and printing of interview results released
Lecturer printing and printing of interview results released 
राजस्थान

व्याख्याता वस्त्र की रंगाई एवं छपाई का साक्षात्कार परिणाम जारी

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 08 जनवरी(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने काॅलेज शिक्षा विभाग के लिए व्याख्याता-वस्त्र की रंगाई एवं छपाई कला संकाय प्रतियोगी परीक्षा-2014 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग के सचिव शुभम चैधरी के अनुसार साक्षात्कार 8 जनवरी को ही आयोजित किए गए थे । आयोग ने संबंधित सेवा नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को वरीयता के अधार पर चयनित किया है। मुख्य सूची में चयनित और आरक्षित सूची में रखे गए अभ्यर्थियों के परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया हैं। मुख्य सूची में सफल घोषित स्पष्ट पात्र अभ्यर्थी के नाम संबंधित विभाग को भेजे जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in