law-and-order-failure-visible-everywhere-shekhawat
law-and-order-failure-visible-everywhere-shekhawat 
राजस्थान

हर जगह साफ दिख रही कानून-व्यवस्था की नाकामी: शेखावत

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 12 जून (हि.स.)। स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। शेरगढ़, भोपालगढ़, फलोदी और श्री माधोपुर... कानून-व्यवस्था की नाकामी हर जगह साफ दिखाई देती है। शेखावत ने अपने बयान में कहा कि क्या पुलिस को दिखता नहीं कि इन घृणित कृत्यों का पैटर्न एक सा है? क्या थानों में सिर्फ ऐसे प्रकरणों की एफआईआर दर्ज होने की प्रतीक्षा की जाती रहेगी? क्या पुलिस सक्रिय होकर संभावित वारदात को रोकने का प्रयास भी करेगी? राज्य सरकार का कानून-व्यवस्था का दावा समझ से परे है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जोधपुर तो आपका गृह क्षेत्र है मुख्यमंत्री जी! क्या यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार आपको दिखाई नहीं देता। आप ने भले ही आंखें और कान बंद कर लिए हों, लेकिन न तो आमजन और न ही मैं इन विषयों पर चुप रहेंगे। जवाब देना होगा महोदय, कार्रवाई करनी पड़ेगी, काम करके दिखाना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश