last-date-for-application-for-national-water-mission-award-2020-is-now-10-march
last-date-for-application-for-national-water-mission-award-2020-is-now-10-march 
राजस्थान

राष्ट्रीय जल मिशन अवार्ड 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 मार्च

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय जल मिशन अवार्ड 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 मार्च 2021 कर दी गई है। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल संरक्षण एवं जल संसाधन के समेकित प्रबंधन एवं सतत विकास की दिशा में कार्यरत राज्य, जिला, संस्था, संगठन, ग्राम पंचायत व व्यक्तियों को उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने के लिए सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के रुप में प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख व तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक माह बढ़ाकर 10 मार्च 2021 कर दिया गया है। राष्ट्रीय जल मिशन अवार्ड के लिए 8 कैटेगरी में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ राज्य, जिला, पंचायत, नगर निकाय, मीडिया, स्कूल, इंडस्ट्री, गैर सरकारी संगठन, कॉरपोरेट आदि शामिल है। राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार में भौगोलिक दृष्टि को मध्यनजर रखते हुए कुल 5 जोन- पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण एवं उत्तर पूर्व क्षेत्रों के आवेदकों के लिए अलग-अलग पुरस्कार का प्रावधान है। इच्छुक संस्था प्रभारी, संगठन अपना आवेदन बेवसाइट पर 10 मार्च 2021 से पहले कर सकते हैं। आवेदन करते समय जल संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों का संपूर्ण ब्यौरा आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in