last-date-for-application-for-mpet-in-jnv-university-is-on-saturday
last-date-for-application-for-mpet-in-jnv-university-is-on-saturday 
राजस्थान

जेएनवी विश्वविद्यालय में एमपीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि शनिवार को

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा यानी एमपीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दस अप्रेल है। जेएनवीयू में प्री पीएचडी एग्जाम के लिए यूजीसी/सीएसआईआर के नेट-जेआरएफ एवं स्लेट के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। गफलत में नेट पास कई विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया था। जेएनवीयू में प्री पीएचडी परीक्षा के लिए यूजीसी/सीएसआईआर के नेट-जेआरएफ एवं स्लेट के अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प के रुप में एमपीईटी परीक्षा देने के लिए आवेदन करने पर परीक्षा परिणाम के पश्चात विकल्प बदलने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। एमपीइटी परीक्षा मई के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है, जिसकी अधिकृत सूचना वेबसाइट एवं मोबाइल संदेश द्वारा अभ्यर्थियों को प्रदान की जाएगी। परीक्षा आयोजन के समय राज्य सरकार द्वारा कोवीड 19 रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप