Kashmir Cases in Thar: Marwar wrapped in thick fog
Kashmir Cases in Thar: Marwar wrapped in thick fog 
राजस्थान

थार में कश्मीर सी वादियां: घने कोहरें में लिपटा मारवाड़

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। थार प्रदेश इन दिनों कश्मीर की वादी बना हुआ है। चार दिनों से लगातार कोहरा और सर्दी से यहां का मौसम बर्फीला बना हुआ है। मंगलवार को थार में घना कोहरा बना रहा। सूर्यदेव की दर्शन भी यदाकदा ही हो पाए। घने कोहरे ने मंगलवार को पूरे जोधपुर शहर सहित मारवाड़ को अपने आगोश में ले लिया। यहां सुबह से ही कोहरा छाया रहा जिससे दोपहर में सूरज के दर्शन हुए। घने कोहरे के कारण थोड़ी दूरी तक ही साफ दिखाई दे रहा था। कोहरे के साथ हल्के बादल भी छाए रहे। इस मौसम में लोगों को पहली बार इतना घना कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग मानना है कि अब हल्के बादल छाए रहेंगे। आज सुबह से ही जोधपुर में कोहरा छाया रहा। जोधपुर सहित मारवाड़ में छाए घने कोहरे व बादलों ने सूरज को पूरी तरह से ढंक दिया। सुबह धूप नहीं निकल पाई। सुबह के समय कोहरा थोड़ा हल्का था, लेकिन दिन चढऩे के साथ कोहरा घना होता चला गया। इस मौसम में पहली बार इतना घना कोहरा देखने को मिला है। जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र सहित जोधपुर से सटे पाली जिले में कल शाम हुई अच्छी बारिश के कारण कोहरा और घना हो गया। बारिश के कारण मौसम में ठंडक अवश्य घुली हुई है, लेकिन कोहरे कारण न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री बढ़ गया। वहीं विभिन्न स्थान पर कल हुई मावठे की बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in