karni-sena-again-raised-the-issue-of-insulting-pratap-saying---apologize-poonia
karni-sena-again-raised-the-issue-of-insulting-pratap-saying---apologize-poonia 
राजस्थान

करणी सेना ने प्रताप के अपमान का मुद्दा फिर उठाया, कहा - माफी मांगे पूनिया

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। उपचुनावों के दौर में उदयपुर के वल्लभनगर में फिलहाल चुनाव भले ही घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन चुनावी रंग जरूर शुरू हो गए हैं। वल्लभनगर में पिछले दिनों हुए भाजपा के सम्मेलन में महाराणा प्रताप के स्मृति चिह्न के अपमान का मुद्दा फिर से उठ गया है। इस मामले में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने माफी मांग ली थी लेकिन राजपूत करणी सेना ने मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से माफी मांगने की मांग की है। श्री राजपूत करणी सेना उदयपुर ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि गत दिनों वल्लभनगर में भारतीय जनता पार्टी के सम्मेलन में महाराणा प्रताप के स्मृति चिह्न का अपमान करने वाली पार्टी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा और चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी सहित मंच पर बैठे कई भाजपा नेताओं द्वारा महाराणा प्रताप के प्रतीक चिह्न को अपने पैरों में रख अपमानित किया था जिसके बाद करणी सेना ने इसका विरोध किया। इसके बाद चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी द्वारा माफी मांग ली गई, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा अभी तक महाराणा प्रताप के प्रतीक चिह्न के अपमान को लेकर माफी नहीं मांगी गई। ऐसे में अब श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में विशाल रैली कर भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेगी। श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष कुंदर सिंह कच्छेर व अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव से पहले अगर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा माफी मांग ली जाती है तो ठीक है नहीं तो उपचुनाव में भाजपा के पदाधिकारियों के अभिमान को चकनाचूर करने के लिए करणी सेना तैयार है और इसका खामियाजा भी भाजपा को भुगतना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप