kailash-chaudhary-met-aviation-minister-to-start-air-service-in-barmer-and-continue-in-jaisalmer
kailash-chaudhary-met-aviation-minister-to-start-air-service-in-barmer-and-continue-in-jaisalmer 
राजस्थान

बाड़मेर में हवाई सेवा शुरू करने और जैसलमेर में जारी रखने को लेकर कैलाश चौधरी ने की उड्डयन मंत्री से मुलाकात

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली/बाड़मेर, 20 जनवरी(हि.स.)। संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से हवाई सेवाओं का संचालन किये जाने को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बाड़मेर में हवाई सेवा प्रारम्भ करने एवं जैसलमेर हवाई सेवा को जारी रखने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री से जैसलमेर एयरपोर्ट से उड़ानें वापस शुरू करने की मांग भी की। इस दौरान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी भी उपस्थित रहे। मुलाकात के बाद कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के आमजन और जनप्रतिनिधियों की यह लम्बे समय से मांग है कि बाड़मेर से हवाई सेवाएं प्रारंभ होनी चाहिए। उनके इस आग्रह और क्षेत्र के लोगों की परिवहन सुविधा बढ़ाने और प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर उनसे बाड़मेर जैसलमेर में हवाई सेवाएं शुरू करने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शीघ्र ही शुरू करने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने बाड़मेर में हवाई सेवा प्रारम्भ करने एवं जैसलमेर हवाई सेवा को जारी रखने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र सौंपा। उन्होंने आग्रह किया है कि यहां से हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए। ताकि आमजन की परिवहन सुविधा के साथ पर्यटक भी स्थानीय पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकें। हवाई सेवाओं से हस्तशिल्प और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : कृषि राज्यमंत्री ने उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से कहा कि बाड़मेर पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख गंतव्य के रूप में उभर रहा है। जैसलमेर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक लगातार जिले का दौरा करते रहे हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हम यहां पर हवाई अड्डे का विकास करने के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए कनेक्टिविटी की उचित व्यवस्था पर ध्यान दें। कैलाश चौधरी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को बताया कि बाड़मेर में उड़ाने आने से स्थानीय उत्पादों हस्तशिल्प और आंतरिक बाजारों और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन "लोकल फॉर वोकल" को भी साकार करने में मदद मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in