jkk-will-have-virtual-screening-of-science-based-short-films-on-sunday
jkk-will-have-virtual-screening-of-science-based-short-films-on-sunday 
राजस्थान

जेकेके में विज्ञान आधारित लघु फिल्मों का रविवार को होगा वर्चुअल प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

जयपुर,27 फरवरी (हि.स.)। नेशनल साइंस डे के अवसर पर रविवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र (जेकेके) द्वारा विज्ञान आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन लघु फिल्मों को वर्चुअली जेकेके के फेसबुक पेज (@jawaharkalakendra.jaipur) पर सुबह 11 बजे से दिखाया जाएगा। हिंदी फ़िल्म- 'इंडिया नीड्स न्यूक्लियर पॉवर’ और अंग्रेज़ी फ़िल्म-'नॉन-पॉवर एप्लीकेशन्स' प्रदर्शित होगी। इन फिल्मों को निशुल्क देखने के इच्छुक दर्शक https://bit.ly/2P63Uuw पर रजिस्टर कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय भौतिक विज्ञानी, सर सी. वी. रमन द्वारा 'रमन प्रभाव' की खोज को चिह्नित करने के लिए नेशनल साइंस डे मनाया जाता है। उनकी खोज के लिए, सर सी.वी. रमन को 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप