jee-mains--2021-first-phase-on-tuesday
jee-mains--2021-first-phase-on-tuesday 
राजस्थान

जेईई मेंस-2021 का पहला चरण मंगलवार को

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ज्वॉइंट एंट्रेंस एक्जाम (जेईई) मेंस का पहला चरण 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहला चरण 26 फरवरी तक चलेगा। कोरोनाकाल में हो रही इस परीक्षा को लेकर एनटीए ने परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। परीक्षार्थी सेनेटाइजर की बोतल ले जा सकेंगे। कोरोना की स्थितियों को मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क ले जा सकेंगे। जिन छात्रों को डायबिटीज है केवल उन्हें ही परीक्षा हॉल के अंदर खाद्य पदार्थ (फल या ग्लूकोज की टेबलेट्स) और पानी ले जाने की अनुमति दी जाएगी। पानी के लिए केवल ट्रांसपेरेंट बॉटल का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। चरणबद्ध तरीके से प्रवेश कराने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले रिपोर्ट करने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर