JDA mobile app launched, all services will be available
JDA mobile app launched, all services will be available 
राजस्थान

जेडीए मोबाइल एप लांच, सभी सेवाएं होंगी उपलब्ध

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 09 जनवरी(हि.स.)। स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को जयपुर रीजन के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अपने क्रिया-कलापों की सटीक जानकारी हेतु विकसित जेडीए मोबाईल एप लांच किया। उन्होंने बताया कि मोबाईल एप गूगल प्ले स्टोर एवं आईफोन एप स्टोर पर उपलब्ध होगा। मोबाईल एप को सरल 7 खण्डों में विभाजित किया गया है। यह खण्ड़ मुख्यतः हॉट लिंक, सर्विसेज, लैण्ड बैंक, टाउन प्लानिंग, प्रोजेक्टस, नोटिस बोर्ड एवं अबाउट जेडीए से संबंधित है। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु जेडीए मोबाईल एप पर जविप्रा योजनाओं का विवरण, आवंटियों की सूचना, अनुमोदित मानचित्रों का विवरण, पटटेधारियों का ब्यौरा, सहकारी समिति की अनुमोदित/गैर अनुमोदित योजनायो की सूची एवं प्रस्तुत योजनाओं के मानचित्र, सदस्यो के नाम हस्तान्तरण से संबंधित सूचना उपलब्ध है। जेडीए मोबाईल एप पर जविप्रा के अनुमोदित सैक्टर प्लान, ड्राफ्ट सैक्टर प्लान एवं सैक्टर प्लान का मानचित्र उपलब्ध है। साथ हीं जविप्रा के जोनल डवलपमेन्ट प्लान, मास्टर डवलपमेन्ट प्लान 2025, 2011 एवं 1971-1998 से संबंधित सूचना भी इस एप पर उपलब्ध है। प्राधिकरण सीमा क्षेत्र के पार्को की सूची एवं इन पार्को के रखरखाव से संबंधित अधिकारियों का विवरण मय मोबाईल नम्बर की सूचना भी इस एप पर उपलब्ध है। इस मोबाईल एप के जरिये आप जविप्रा के ऑक्शन, पोस्ट ऑक्शन, लॉटरी रिजल्ट, नवीन समाचार, नियमन कैंप की सूचना, सामान्य सूचना एवं ऑब्जेक्शन एण्ड सजेशन की सूचना भी देख सकते है। जेडीए मोबाईल एप पर अनुमोदित भवन मानचित्रों की सूची एवं मानचित्र की सूचना उपलब्ध है। जविप्रा द्वारा वर्ष 1982 से आदिनांक तक संस्थाओ को आवंटित की गई भूमि की सूचना एवं रिजर्व प्राईज से संबंधित आदेशों को भी देखा जा सकता है। जविप्रा द्वारा जयपुर में स्मार्ट सिटी से संबंधित विडियो सर्विलेन्स, ईन्टरएक्टिव कियोस्क, पार्किग सॉल्यूशन एवं रेन वाटर हारवेस्टिंग की जानकारी भी आपको इस एप के द्वारा मिल जावेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in