innovation-vaccination-on-wheels-in-bikaner
innovation-vaccination-on-wheels-in-bikaner 
राजस्थान

नवाचार : बीकानेर में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स

Raftaar Desk - P2

बीकानेर, 12 जून (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर शहर में संचालित 3 मोबाइल ओपीडी वेन शिविरों के दौरान अब 45 आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण भी किया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने ऐसा नवाचार किया है जिसके तहत शनिवार से ही 45 साल या इससे अधिक उम्र के दस लोग मिल जायेंगे, वहीं पर वैन पहुंचकर टीकाकरण कर देगी। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. ओ पी चाहर ने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में पहले से संचालित कुल 9 मोबाइल ओपीडी वेन में से तीन बीकानेर शहरी क्षेत्र में संचालित है। इनके द्वारा सोमवार से शनिवार प्रात: 8 से 2 बजे तक प्रतिदिन किसी एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आउटरीच ओपीडी सेवाएं दी जाती है। इनमें एक चिकित्सक व एक नर्सिंग स्टाफ रहता है। इनमें से तीन शहरी मोबाइल ओपीडी व्हेन द्वारा शनिवार से ही 45 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू कर दिया गया। आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दैनिक शिविरों के दौरान ही आशा व क्षेत्रीय पार्षद के सहयोग से आमजन को सूचित कर टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। संबंधित यूपीएचसी पर उस दिन उपलब्ध वैक्सीन का उपयोग इस नवाचार में किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर