india-will-become-world-guru-through-yoga-justice-garg
india-will-become-world-guru-through-yoga-justice-garg 
राजस्थान

योग से ही बनेगा भारत विश्व गुरु: जस्टिस गर्ग

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। आर्य समाज महामन्दिर में भारत स्वाभिमान प्रान्त कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने कहा कि योग से ही हम सभी स्वस्थ जीवन जी सकते है। कोरोनाकाल में योग ही सबसे बड़ी शक्ति थी। योग से ही भारत विश्व गुरु बनेगा। कार्यालय के शुभारंभ पर आर्य समाज के सभी पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओ का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। कर्नाटक के वरिष्ठ राज्य प्रभारी भंवरलाल आर्य ने सभी योग साधक व आर्य वीर दल के योग साधकों को योग मे आगे बढऩे की सलाह दी व आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा को पास करने की प्रेरणा दी। सेवाराम आर्य ने मुख्य यजमान गर्ग के सान्निध्य में यज्ञ करवाया। इस अवसर पर प्रान्तीय प्रभारी समदर सिंह, करनाराम, हुकमाराम, मदन मोहन, दिलीप तिवाड़ी व जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गोपालचन्द गांधी, लालचन्द सिन्धी, सोनू राठौड़, भगवानराम परिहार, प्रमोद माचरा व आर्य समाज के पदाधिकारी सेवाराम आर्य, हेमसिह दाता व सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। अन्त मे आर्य समाज प्रधान हेमसिह दाता व शिवरतन आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in