आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सोच- सांसद
आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सोच- सांसद 
राजस्थान

आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सोच- सांसद

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। भाजपा सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी सोच है। जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसाय को सर्वाधिक लाभ होने की आशा है। फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले हो या हथगाड़ी पर फल या सब्जी का व्यापार करने वाले सूक्ष्म व्यवसायी, केंद्र सरकार ने सबके लिए रोजगार का पुख्ता प्रबंध किया है। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को 10 हजार तक कि राशि का ऋण वितरित किया जाएगा। जिसमें नए और पुराने सभी तरह के पंजीकृत पथ विक्रेताओं को इसका लाभ मिलेगा। नियमित भुगतान करने पर ऋण राशि पर 7 प्रतिशत ब्याज की माफी दी जाएगी। डिजिटल लेनदेन करने वाले व्यापारी को एक वर्ष में 1200 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। जहां पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी वहां सत्यापन के साथ ई मित्र से प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि योजना को जरूरतमन्द तक पहुंचाने के लिए सरकारी और संगठन स्तर तक मुस्तैदी से कार्य किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in