independents-won-23-out-of-25-wards-of-vidyavihar-nap-2-seats-in-bjp39s-accounts
independents-won-23-out-of-25-wards-of-vidyavihar-nap-2-seats-in-bjp39s-accounts 
राजस्थान

विद्याविहार नपा के 25 वार्डों में से 23 पर निर्दलीय जीते, 2 सीट भाजपा के खातें में

Raftaar Desk - P2

झुंझुनूं, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले की विद्याविहार नगरपालिका के 25 वार्डों में शनिवार को हुए मतदान की मतगणना सोमवार को हुई। इसमें निर्दलीयों ने 25 में से 23 सीटें अपने नाम की। वहीं, भाजपा सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी। कांग्रेस ने इन वार्डों में अपना उम्मीदवार ही नहीं उतारा। मतगणना पूरी होने के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सोमवार सुबह एमके साबू पीजी कॉलेज परिसर में आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। इसके परिणाम 11 बजे तक साफ हो गए। अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव एक मार्च को होगा और वाइस चेयरमैन का चुनाव दो मार्च को होगा। भाजपा को वार्ड 9 से सिकंदरा एवं वार्ड 12 से रश्मी सोनी के रूप में जीत मिली है। अध्यक्ष के लिए चुनाव 1 मार्च को होगा। इसके लिए 23 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 24 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 25 फरवरी को जांच होगी, जबकि 26 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 1 मार्च को प्रात: 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान होगा। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 2 मार्च को होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर