inauguration-of-classes-and-laboratories-in-the-faculty-of-science
inauguration-of-classes-and-laboratories-in-the-faculty-of-science 
राजस्थान

विज्ञान संकाय में कक्षाओं व प्रयोगशालाओं का उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) अनुदान राशि से निर्मित नई कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, विभागाध्यक्ष हेतु कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। नोडल अधिकारी प्रो. प्रवीण गहलोत ने बताया कि कोविड-19 महामारी उन्मूलन गाइडलाइन की पालना के तहत उपरोक्त भवन का उद्घाटन कुलपति प्रो. प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी द्वारा किया गया। कुलपति प्रो. पी.सी त्रिवेदी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में बताया कि उपरोक्त भवन से गणित व सांख्यिकी विभाग की सुविधाओं में विस्तार होगा। गणित व सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि इस विभाग को लम्बे समय से गणित व सांख्यिकी प्रयोगशालाओं की आवश्यकता थी, जो अब रूसा अनुदान राशि से पूर्ण हुई है। उपरोक्त प्रयोगशालाओं से गणित व सांख्यिकी जैसे कठिन विषय में शोध कार्य को बढ़ावा मिलेगा। उपरोक्त भवन में करीबन सौ विद्यार्थीयों हेतु संगोष्ठी कक्ष का निर्माण भी किया गया है। उपरोक्त विभाग में रूसा अनुदान राशि से एक स्मार्ट कक्षा-कक्ष का निर्माण भी पूर्व में किया जा चुका है व नये कक्षा-कक्षों हेतु फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है ताकि अध्यापन व शोध कार्य का संचालन शीघ्र किया जा सकें। इस भवन का निर्माण आरएसआरडीसी जोधपुर द्वारा किया गया है। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. अशोक पुरोहित, पूर्व सिंडिकेट संदस्य प्रो. चेनाराम चैधरी, प्रो. विमला शेरॉन, प्रो. एचएस सिंह, मुख्य अभियंता प्रो. रवि सक्सेना, अभियंता रवि पुरोहित और अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर