in-bikaner-hoisolate-patients-are-out-of-breath-they-are-not-getting-cylinders
in-bikaner-hoisolate-patients-are-out-of-breath-they-are-not-getting-cylinders 
राजस्थान

बीकानेर में होआइसोलेट मरीजों की सांसें उखड़ रही, नहीं मिल रहे सिलेण्डर

Raftaar Desk - P2

बीकानेर, 05 मई (हि.स.)। बीकानेर की जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है, ऑक्सीजन की कमी से तड़प रही है। साथ ही साथ होम आइसोलेट मरीजों को सिलेण्डर नहीं मिलने के कारण उनकी सांसे उखड़ रही है। यह आरोप यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका ने लगाए है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि जन कल्याणकारी उदे्श्यों की पूर्ति हेतु गठित किये गये रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कोरोना महामारी के प्रथम चरण के समय से कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे हैं तथा 10 नवम्बर 2020 को बीकानेर के प्रथम निजी ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गई जिसमें सिलेण्डरों की संख्या 500 है। ट्रस्ट के माध्यम से सक्षम जरूरतमन्दों को मात्र 250/- रूपये में तथा ऐसे जरूरतमन्द व्यक्ति जो राशि देने में सक्षम नहीं है उनको नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, लेकिन वर्तमान में ट्रस्ट के ऑक्सीजन सिलेण्डर की रिफि लिंग नहीं किए जा रहे हैं जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि वर्तमान में अभी भी पोस्ट कोविड कोरोना मरीज अपने घरों में आइसोलेट होकर घर पर ही अपना इलाज करवा रहे हैं, उनको ऑक्सीजन की अत्यधिक आवश्यकता होती है, परन्तु ऑक्सीजन की आपूर्ति ना होने के कारण उनकी सांसें साथ छोडऩे लगी है। यदि ट्रस्ट को सिलेण्डर रिफि ल करवाने के आदेश जारी किए जाएं तो जनता को राहत मिलेगी। रांका ने सीएम अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, जिला प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य तथा प्रमुख सचिव कुलदीप रांका को पत्र प्रेषित कर ऑक्सीजन सिलेण्डर रिफि ल करवाने का आग्रह किया है। -हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर