In 2021, Lord Jagannath will visit the city by sitting on the new chariot
In 2021, Lord Jagannath will visit the city by sitting on the new chariot 
राजस्थान

2021 में नए रथ पर बिराज कर नगर भ्रमण करेंगे भगवान जगन्नाथ

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर से हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को निकलने वाली रथयात्रा में इस साल भगवान जगन्नाथ नए रथ पर बिराजेंगे। नए रथ का काम शुरू हो चुका है और रथयात्रा से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा। नया रथ 30 लाख की लागत से बनेगा। इसमें भी चांदी का कार्य होगा। श्री रथ समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि पुराने रथ के क्षतिग्रस्त होने तथा उसके पहियों से लगातार भक्तों के पैरों पर चोट लगने की आशंका के चलते नए रथ के निर्माण का निर्णय लिया गया। नए रथ में पहिये भगवान के बिराजने के प्लेटफार्म से अंदर ले लिए जाएंगे और उन पर कवर भी लगाया जाएगा। नए रथ में हाइड्रोलिक ब्रेक भी लगवाया गया है, जिससे अब उतार में रथ की गति को संभालने के लिए लकड़ी के गट्टे लगाने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म एक फीट ऊपर आ गया, साथ ही रथ पर लगे अश्व भी नए बने हैं और उन्हें पूर्व के रथ की ऊंचाई के मुकाबले एक फीट नीचे किया गया है। इससे अब प्रभु की छवि के दर्शन दूर से भी अच्छे हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि एक माह से यह कार्य जारी है। भक्त इसमें सहयोग कर रहे हैं। मंदिर में नए रथ के निर्माण में सहयोग के लिए गूगल-पे भी लगाया गया है, लोग अपनी श्रद्धानुसार राशि सीधे समिति के खाते में भेज सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in