implementation-report-discussed-in-sambharlake-vigilance-committee-meeting
implementation-report-discussed-in-sambharlake-vigilance-committee-meeting 
राजस्थान

सांभरलेक सतर्कता समिति की बैठक में क्रियान्विति रिपोर्ट पर चर्चा

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 15 अप्रैल (हि. स.)। सांभरलेक सतर्कता समिति की प्रथम बैठक गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मैनेजमेन्ट प्लान में दिये गये निर्देशों की क्रियान्विति प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय राजेन्द्र सिंह कविया ने वन विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग सहित संबंधित विभागों से मैनेजमेन्ट प्लान में दिये गये निर्देशों की क्रियान्विति की प्रगति रिपोर्ट के संबंध में चर्चा की। बैठक में वन विभाग के सांभरलेक में घायल पक्षियों के शीघ्र उपचार करने के लिए अस्थायी रेस्क्यू सेन्टर एवं अस्थायी चौकी निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की गई। जिला प्रशासन के सांभरलेक डिमार्केशन एवं मिट्टी दोहन, चराई पर प्रतिबंध आदि कार्य की प्रगति एवं सांभरलेक की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए जनजागृति कार्य के आयोजन की प्रगति पर, उद्योग विभाग द्वारा सांभरलेक में औद्योगिक अपशिष्ट के निस्तारण एवं सीईटीपी बनाये जाने की आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग द्वारा सांभरलेक को इको-ट्यूरिज्म के रूप में विकसित किये जाने वाले विकास कार्यों की प्रगति पर, स्थानीय निकाय विभाग के वेस्ट मैनेजमेन्ट निगरानी के लिए संबंधित स्थानीय निकायों में विशेष टीम बनाये जाने की प्रगति एवं झील में बहने वाले औद्योगिक अपशिष्ट के निस्तारण पर चर्चा की गई। वही पंचायतीराज विभाग के वेस्ट मैनेजमेन्ट के लिये पंचायत में विशेष टीम बनाये जाने पर चर्चा की गई। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा केचमेन्ट एरिया में एनिकट निर्माण की जांच एवं केचमेन्ट एरिया से झील में पानी आने की सुनिश्चितता पर चर्चा की गई। पुलिस विभाग द्वारा सांभरलेक में स्थापित अवैध बोरवेल, बिजली कनेक्शन एवं अतिक्रमण हटाये जाने के कार्य में सहयोग पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कविया ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय से कार्य करें, आमजन को जागरूक करने का प्रयास करें तथा लम्बित मामलों का शीघ्र निस्तारण करें। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप