ig-ajmer39s-initiative-on-the-theme-of-fear-among-criminals-believing-in-common-man
ig-ajmer39s-initiative-on-the-theme-of-fear-among-criminals-believing-in-common-man 
राजस्थान

आमजन में विश्वास अपराधियों में डर की थीम पर आईजी अजमेर की पहल

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 24 फरवरी(हि.स.)। अजमेर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने बुधवार से आमजन की सुविधा के लिए व्हाट्सएप शिकायत समाधान नंबर जारी कर दिए हैं। जिस पर आमजन अजमेर रेंज के चारों जिलों से अपनी शिकायत सीधे आईजी ऑफिस में दर्ज करा सकेंगे। मीडिया से बात करते हुए अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि आमजन को पुलिस में शिकायत करने के लिए कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस थानों पर अक्सर शिकायत कर्ताओं को टरका दिया जाता है। दूरदराज के लोग भी शिकायत करने के लिए परेशान होते रहते हैं। इसी उद्देश्य से आज से व्हाट्सएप शिकायत समाधान के तहत व्हाट्सएप नंबर 9929072555 आम लोगों के लिए जारी किए गए हैं। जिससे अपराधियों में डर एवं पुलिस में विश्वास की भावना को बल मिलेगा। कोई भी व्यक्ति जिसकी सुनवाई स्थानीय थानों में नहीं हो रही हैए वह अब सीधे आईजी ऑफिस के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत संपूर्ण विवरण के साथ दर्ज करा सकेंगे। आईजी ऑफिस संपूर्ण शिकायतों का विवरण अनुसार विश्लेषण करने के बाद आवश्यक शिकायतों को संबंधित थानों में भेज कर उचित समाधान करवाएगा। जो लोग डर एवं भय के कारण अपनी शिकायतें नहीं दे पाते हैं उन लोगों को इससे सीधा लाभ मिलेगा। आज शुरुआत के दिन ही कई शिकायकर्ताओं के फोन आईजी के पास आए जिनकी सुनवाई करने के बाद उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई। इसके लिए आईजी ऑफिस में एक विशेष सेल बनाया गया है। जहां पर शिकायत दर्ज की जाएंगी और शिकायतकर्ता का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर