hemaram-to-be-present-mla-chaudhary-summoned-before-speaker-to-present-his-case-after-lockdown
hemaram-to-be-present-mla-chaudhary-summoned-before-speaker-to-present-his-case-after-lockdown 
राजस्थान

हेमाराम हाजिर हो : लॉकडाउन के बाद अपना पक्ष रखने को विधायक चौधरी स्पीकर के समक्ष तलब

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 24 मई (हि.स.)। राज्य में अपनी सरकार से नाराजगी के बाद पिछले दिनों ई-मेल के माध्यम से विधानसभा सचिवालय को इस्तीफा भेजने वाले गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। विधानसभा सचिवालय ने विधायक चौधरी को पत्र लिखकर लॉकडाउन समाप्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने को कहा है। राजस्थान विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी नियमावली के नियम 173 (3) के परिप्रेक्ष्य में विधायक हेमाराम चौधरी को लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात सात दिवस की समय अवधि में पूर्व सूचित कर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष व्यक्तिश: उपस्थित होना पड़ेगा। विधानसभा सचिवालय ने हेमाराम को यह जानकारी देते हुए एक पत्र भी लिखा है। इससे पहले 18 मई को गुड़ामालानी से वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक हेमाराम चौधरी ने अपने क्षेत्र में काम नहीं होने की नाराजगी जताते हुए ई-मेल के जरिए विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा था, जिस पर विधानसभा सचिवालय की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गई थी कि नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में अब विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधायक हेमाराम चौधरी को यह पत्र जारी किया है, जिसमें उन्हें इसी प्रकरण में अपनी बात रखने के लिए लॉकडाउन के बाद उपस्थित होने को कहा गया है। प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 8 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है। इसके बाद हेमाराम चौधरी इस्तीफा प्रकरण का पटाक्षेप हो पाएगा। हालांकि कांग्रेस के आलानेताओं की समझाइश के बाद हेमाराम के स्वर थोड़े नरम पड़े हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक हेमाराम से पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बात की है और उन्हें समझाया है कि उनकी कोई शिकायत हो तो वे पार्टी के उचित मंच पर उठाए। प्रियंका गांधी से हुई इस बात की हेमाराम के निकट जानकारों ने पुष्टि भी की है। आलाकमान तथा सचिन पायलट की समझाइश के बाद ही हेमाराम के स्वर थोड़े नरम पड़े है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी अंदरखाने उन्हें मनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर