gudmalani-mla-hemaram-chaudhary-and-vedanta-group-agree-on-many-demands-made
gudmalani-mla-hemaram-chaudhary-and-vedanta-group-agree-on-many-demands-made 
राजस्थान

गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी व वेदांता ग्रुप में बनी कई मांगों पर सहमति

Raftaar Desk - P2

बाड़मेर, 24 मई (हि.स.)। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी की मांगों को रागेश्वरी टर्मिनल पॉइंट ने मान लिया है। हेमाराम पिछले 72 घंटों से विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। सोमवार को कम्पनी के अधिकारियों और हेमाराम चौधरी के बीच वार्ता के बाद मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद विधायक ने अपना धरना समाप्त कर दिया। गुड़ामालानी से विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमाराम चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। चौधरी पिछले 3 दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र के रागेश्वरी टर्मिनल पॉइंट पर वेदांता कम्पनी के खिलाफ धरने पर बैठे थे। सोमवार दोपहर बाद वेदांता कंपनी के अधिकारियों और हेमाराम चौधरी के बीच वार्ता हुई और कंपनी को हेमाराम चौधरी की मांगे मानने के लिए मजबूर होना पड़ा। चौधरी लगातार वेदांता कंपनी से सीएसआर फंड गुड़ामालानी की जनता के लिए मांग रहे थे। जब कंपनी ने उनकी बात नहीं मानी तो वे धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा था कि यह हमारा हक है और कोई नाजायज मांग नहीं कर रहे हैं। वह पहले भी कई बार स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग कर चुके हैं। सोमवार को कंपनी के अधिकारियों ने एक्सरे और सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाने, बिल्डिंग अपग्रेड करने और ऑपरेशन थियेटर में सुविधाओं का विस्तार करने, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों (शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग), गॉयनोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) की सेवाएं मुहैया करवाने, गुड़ामालानी के लिए नियमित सेवा के रूप में दो मेडिकल एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाने, स्थानीय रोजगार के लिए अप्रशिक्षित और अद्र्ध प्रशिक्षित लोगों को कंपनी में रोजगार नौकरी की उपलब्धता के आधार पर देने, कंपनी में कार्यरत संबंधित सहयोगी कंपनियों की लिस्ट उपलब्ध करवाने की मांगे मान ली। गौरतलब है कि विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से हेमाराम चौधरी तीन दिन पहले अचानक वेदांता ग्रुप के खिलाफ धरने पर बैठ गए। 72 घंटे से ज्यादा धरने पर बैठने के बाद कंपनी और उनके बीच सहमति बनी। इसके बाद विधायक ने धरना उठा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर