government-should-take-strict-action-against-those-who-are-negligent-in-treatment-ramlal-sharma
government-should-take-strict-action-against-those-who-are-negligent-in-treatment-ramlal-sharma 
राजस्थान

उपचार में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें सरकार: रामलाल शर्मा

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कोटा चिकित्सालय में हुई घटनाओं को लेकर गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कोरोना के उपचार में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि कोटा का चिकित्सालय हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है। कभी बच्चों की मौत को लेकर तो कभी ऑक्सीजन सप्लाई में देरी होने पर मरीजों की मौत को लेकर कोटा में लापरवाही होती रही है। दो घटनाएं कोटा के अस्पताल में घटित हुई। पहली घटना में एक पीड़ित व्यक्ति चिल्लाता रहा कि मुझे ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर चाहिए, लेकिन अस्पताल का संचालन करने वाले लोगों ने किसी नेता की सिफारिश करवाने पर ही बेड देने की बात कही। अस्पताल में खाली बेड होने के उपरांत भी बेड नहीं मिलना, निंदनीय कार्य है। दूसरी घटना में जिस तरीके की बात सामने आई है कि विभाग ने जांच बिठाई है और एफआईआर दर्ज हुई है लेकिन पानी का इंजेक्शन लगाने से जिस महिला की मौत हुई है क्या वे महिलाएं वापस आ सकती है! उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस तरीके के कृत्यों में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर एक नजीर पेश करें ताकि आने वाले समय में ऐसी लापरवाही करने का कोई दुस्साहस नहीं कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर