government-office-and-main-square-decorated-with-tricolor-on-republic-day-in-alwar-remained-the-center-of-attraction-among-the-people
government-office-and-main-square-decorated-with-tricolor-on-republic-day-in-alwar-remained-the-center-of-attraction-among-the-people 
राजस्थान

अलवर में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लाइट में सजे सरकारी कार्यालय व मुख्य चौराहे लोगों में रहे आकर्षण का केंद्र

Raftaar Desk - P2

अलवर, 26 जनवरी (हि.स.)। जिले भर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अलवर शहर के सरकारी कार्यालय में मुख्य चौराहों पर तिरंगे की लाइटों की सजावट की गई। यह सजावट आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र रही। देर रात तक शहर में तिरंगे की लाइटों को देखने के लिए लोग घूमते रहे। शहर के घंटाघर भगत सिंह सर्किल होप सर्कस आदि सर्किल को फूल मालाओं सहित विशेष साज सज्जा से सजाया गया है। बच्चे, बड़ो के साथ दुकानों पर भी दिखा गणतंत्र दिवस का उत्साह गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला हालांकि इस बार छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पाए लेकिन घरों में भी तिरंगा को हाथों में लेकर उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस को मनाते दिखाई दिए। वही बाजार में भी गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है। शहर के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को तिरंगे के रूप में सजाया हुआ है। हिंदुस्तान समाचार/मनीष बावलिया/ईश्वर-hindusthansamachar.in