government-forgetting-the-pain-of-the-people-participating-in-power-trying-to-save-the-government-ramlal-sharma
government-forgetting-the-pain-of-the-people-participating-in-power-trying-to-save-the-government-ramlal-sharma 
राजस्थान

सरकार जनता के दर्द को भूल, सत्ता में भागीदारी, सरकार बचाने में लगी : रामलाल शर्मा

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 15 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी में चल रही सत्ता हतियाने की लड़ाई को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता में अपनी भागीदारी कैसे कायम रहे या सरकार कैसे बची रहे या सत्ता में मलाई वाला डिपार्टमेंट जल्द ही कैसे मिले, सत्ता के नुमाइंदे इसी फिराक में लगे हुए हैं। यह राजस्थान की जनता का दुर्भाग्य है कि जनता ने जिस आशा और उम्मीद के साथ सरकार को चुनने का काम किया था। आज सरकार जनता की उन समस्याओं के समाधान के प्रति कितनी संवेदनशील नहीं है, उतनी संवेदनशील सत्ता के अंदर अपनी हिस्सेदारी, भागीदारी और वर्चस्व की लड़ाई के अंदर लगी हुई है। कोरोना की दूसरी लहर में बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है, उन अपनों को खोने वाले परिवार, जो अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं उन परिवारों को हम कैसे लाभ दे सकते हैं या उन परिवारों का कैसे भविष्य हम सुरक्षित कर सकते हैं या उनकी आजीविका का आधार कैसे तय कर सकते हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने के बजाय आमजन की समस्याओं के समाधान करने के लिए सरकार कृत संकल्पित होकर काम काम करें ना कि इस तरीके के विवादों को बढ़ावा देने का काम करें। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर