get-the-voters-free-from-the-chaos-of-rajasthan-government-shekhawat
get-the-voters-free-from-the-chaos-of-rajasthan-government-shekhawat 
राजस्थान

राजस्थान सरकार की फैलाई अव्यवस्थाओं से मतदाताओं को कराएं मुक्त: शेखावत

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को राजसमंद जिला भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उप चुनाव संबंधी रणनीतिक चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें मतदाताओं को राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा फैलाई गई अव्यवस्थाओं से मुक्त कराना है और क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करनी है। राजसमंद प्रवास के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच शेखावत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में यह बात और भी स्पष्ट हुई कि भाजपा का हर एक सिपाही उत्साह से भरा हुआ है। इससे पहले, शेखावत ने कांकरोली के द्वारकाधीश मंदिर से प्रभु का आशीष लेकर क्षेत्र के उप चुनावों में भाजपा की ओर से चुनाव में लडऩे के आकांक्षी उम्मीदवारों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। विकास और विश्वास जनसेवा का मूलमंत्र है, भाजपा जिनके आधार पर अपनी बात जनता जनार्दन के सामने रखती है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस क्षेत्र में भाजपाइयों में उत्साह है और वे विजय के प्रति आश्वस्त हैं। इसलिए ही प्रभु राम भारत की आत्मा हैं: राम मंदिर निर्माण के लिए अपने गहने समर्पित करने वाली सूरसागर भूरटिया, जोधपुर निवासी स्वर्गीय आशा कंवर को याद करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आशा कंवर जी की अंतिम इच्छा भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए अपने गहने समर्पित करने की थी, जो उनके निधन के पश्चात पति विजय सिंह गौड़ ने पूरी की। गहनों को राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित करते हुए परिजनों के साथ ही लेने वालों की आंखें भी नम हो गईं। शेखावत ने कहा कि निधि समर्पण में जोधपुर के इस अनोखे और हृदय छू लेने वाले सहयोग के साथ आशा जी की आत्मा राम नाम के सत्य में समा गईं। प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा और समर्पण का यह भाव अद्वितीय है। धन्य हैं आशाजी और उनका परिवार। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश-hindusthansamachar.in