पर्यटकों के लिए 15 जुलाई से फिर से खुलेंगी 'गैटोर' और 'महारानियों की छतरियां'
पर्यटकों के लिए 15 जुलाई से फिर से खुलेंगी 'गैटोर' और 'महारानियों की छतरियां' 
राजस्थान

पर्यटकों के लिए 15 जुलाई से फिर से खुलेंगी 'गैटोर' और 'महारानियों की छतरियां'

Raftaar Desk - P2

जयपुर,13 जुलाई(हि.स.)। कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बाद राजस्थान पर्यटन के रिवाइवल के लिए, 'गैटोर' और 'महारानियों की छतरियां' पर्यटकों के लिए 15 जुलाई से फिर खुलने जा रहीं हैं। महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय की निदेशक डॉ. रीमा हूजा ने बताया कि इन स्मारकों की यात्रा करने के दौरान पर्यटकों को सभी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी। मास्क पहनना, नियमित रूप से हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना और दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) को बनाए रखना सभी के लिए अनिवार्य होगा। इस दौरान पर्यटकों का टेम्परेचर भी चैक किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in