four-years-absconding-from-murder-in-south-delhi-and-arrested-in-tonk
four-years-absconding-from-murder-in-south-delhi-and-arrested-in-tonk 
राजस्थान

दक्षिणी दिल्ली में हत्या कर चार साल से फरार इनामी आरोपित टोंक में गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

टोंक, 25 फरवरी(हि.स.)। दक्षिणी दिल्ली में हत्या कर चार साल से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपित को दिल्ली पुलिस ने कोतवाली पुलिस टोंक के सहयेाग से गिरफ्तार किया है। जबकि उसका 50 हजार रुपए के इनामी और मोकाका का आरोपित भाई फरार होने में कामयाब हो गया, जिसकी राज्यभर में नाकाबंदी कर तलाशी की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक चन्द्रसिंह रावतसिंह ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली फतेहपुर बेरी थाने की स्पेशल क्राईम ब्रांच के हैडकास्टेबिल संदीप मय टीम के साथ टोंक पहुंचे और कोतवाली थाना इंचार्ज लक्ष्मण सिंह से मदद मांगी। उन्होंने बताया कि दक्षिणी दिल्ली स्थित अम्बेडकर नगर थाना क्षेत्र में 24 फरवरी 2017 को शेखर उर्फ सेंफी की गोली मार हत्या कर दी थी, हत्या का कारण आपसी रंजिश है। इस मामले में फरार आरोपित राहुल पुत्र सुरेन्द्र बैरवा 22 वर्ष जो कि दस हजार का इनामी अपराधी है, साथ ही उसका सगा भाई बबलू राका 45 वर्ष जो कि मोकाका का अपराधी है, जिसके खिलाफ कई संगीन मुकदमें दर्ज है और 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी हैै। दोनोंं अपने मौसा कन्हैया लाल पुत्र रामदेव बैरवा सेवानिवृत ग्रामसेवक निवासी धन्नातलाई टोंक के यहां पर छिपे हुए है। इस पर शहर कोतवाल लक्ष्मण सिंह ने मौके पर जाकर दल बल के साथ छापा मारा, जिसमें राहुल को तो पकड़ लिया, लेकिन उसका भाई बबलू रांका मौके से स्वीफ्ट कार लेकर फरार हो गया। रावत ने बताया कि फरार बबलू रांका को पकडऩे के लिए प्रदेशभर में नाकाबंदी कराई गई है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/करनानी/संदीप