four-godowns-seized-in-dhaulpur-for-not-maintaining-the-corona-guide-line-fined
four-godowns-seized-in-dhaulpur-for-not-maintaining-the-corona-guide-line-fined 
राजस्थान

कोरोना गाईड लाईन की पालना नहीं करने पर धौलपुर में चार गोदाम सीज,जुर्माना

Raftaar Desk - P2

धौलपुर, 04 मई (हि.स.)। सूबे की सरकार द्वारा शुरू किए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से कोरोना गाईड लाईन की पालना कराई जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को डीएम एवं एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ में धौलपुर में पैदल मार्च किया। इस दौरान बाजार में कोरोना गाईड लाईन की पालना नहीं होने पर चार गोदामों को सीज करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। इस दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया। डीएम आरके जायसवाल एवं एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस और प्रशासन के अन्य आला अधिकारियों के साथ में धौलपुर में पैदल मार्च किया। डीएम जायसवाल ने कहा कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन एवं एसओपी की सख्ती से पालना करते हुए सरकार एवं प्रशासन द्वारा की जाने व्यवस्थाओं में सहयोग करें। इस दौरान धौलपुर उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज तथा तहसीलदार भगवतशरण त्यागी ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद क्षेत्र में गैर अनुमत श्रेणी की दुकान तथा गोदाम खुले पाए जाने पर सीलिंग तथा जुर्माने की कार्रवाई की। नगर परिषद क्षेत्र में रेडीमेड कपड़े तथा साड़ी की दुकान तथा व्यापारियों के घरों में स्थित गोदामों से कपड़े का व्यापार संचालित होने की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जगदीश की दुकान सील कर 21 हजार का जुर्माना, सुहाना फैशन पॉइंट संचालक गंगा देवी पर 5 हजार का जुर्माना कर दुकान सील करने की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त नितिन गर्ग तथा बनवारी द्वारा भी गैर अनुमत श्रेणी की व्यापारिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। इन पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया साथ ही इनके द्वारा संचालित फर्म को सील कर तथा 21-21 हजार रुपये जुर्माने की कार्यवाही की गई। शहर के गुलाब बाग चौराहे से पैदल मार्च तथा धरपकड़ अभियान शुरू हुआ जो बाजार के मुख्य स्थानों से होते हुए जिला अस्पताल पर समाप्त हुआ। इस दौरान मौके पर ही बैरीकेटिंग करवाई ताकि अनावश्यक मूवमेंट को कम किया जा सके। वहीं, कई मोटरसाइकिल जब्त कर उनके चालान काटे गए। उन्होंने आमजन को अनुशासन बरतने की अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा सहित पुलिस बल कमांडो सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप