fodder-farm-will-be-developed-to-promote-sevana-grass-in-jaisalmer
fodder-farm-will-be-developed-to-promote-sevana-grass-in-jaisalmer 
राजस्थान

जैसलमेर में सेवण घास को बढ़ावा देने के लिए होगा चारा फार्म विकसित

Raftaar Desk - P2

जैसलमेर, 09 फरवरी(हि.स.)। जैसलमेर जिले में पशुपालन विभाग द्वारा मनरेगा के माध्यम से विलुप्तप्राय पौष्टिक सेवण घास को बढ़ावा देने के लिए चारा फार्म विकसित होगा। इस संबंध में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को जयपुर में शासन सचिवालय में राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान विशेषकर जैसलमेर जिले में होने वाली सेवण घास को विकसित करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह घास न केवल पौष्टिक होती है बल्कि कम पानी में उगती है और लंबे समय तक खराब भी नहीं होती है। उन्होंने इस घास को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा के माध्यम से जैसलमेर जिले में एक चरागाह फार्म विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके चारों तरफ बाड़ के रूप में आयुर्वेद दवाओं में उपयोगी गूगल झाड़ी लगाएं, ताकि दोहरा लाभ लिया जा सके। गौरतलब है कि मुख्य सचिव आर्य जैसलमेर में जिला कलेक्टर रह चुके हैं और यहां की परिस्थितियों से भली भांति वाकिफ हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप-hindusthansamachar.in